AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद में एक महिला को मारपीट कर किया जख्मी हो रहा उपचार

जमीनी विवाद में एक महिला को मारपीट कर किया जख्मी हो रहा उपचार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख्मी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव वार्ड नंबर दो निवासी विद्या पासवान की तीस वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के थलहा गढ़िया पंचायत के गढ़िया गांव वार्ड नंबर दो में बुधवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर देव दिवाकर की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव वार्ड नंबर दो निवासी विद्या पासवान की तीस वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई। जख्मी के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया की पूनम देवी के पति विद्या पासवान पंजाब में मजदूरी कर अपने तीन बच्चे और पत्नी का भरण पोषण करता हैं। पति के अनुपस्थिति में बगल के पड़ोसी लालचंद साह,रामचंद्र साह मंटू साह ने मिलकर जख्मी पूनम देवी के खाली पड़े जमीन को जोड़ जबरदस्ती जोतने का प्रयास किया, मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

Recent Post