



मध्य विद्यालय लतौना के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार विमल ने त्रिवेणीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया कि मंगलवार की बीती रात्रि में विद्यालय के कार्यालय का ताला काटकर कार्यालय का पंखा, 2 बोरा चावल, 15 किलो दाल, कुछ किताब, बर्तन, खेल सामग्री अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई
✍️ रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मध्य विद्यालय मंगलवार की बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय लतौना के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार विमल ने त्रिवेणीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया कि मंगलवार की बीती रात्रि में विद्यालय के कार्यालय का ताला काटकर कार्यालय का पंखा, 2 बोरा चावल 15 किलो दाल, कुछ किताब, बर्तन, खेल सामग्री अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। मंगलवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो घटनास्थल पर कटा हुआ ताला आरी पत्ती, नुकीला चाकू देखा गया घटना की जानकारी विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को दी गई। पूछने पर त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अज्ञात चोर के ऊपर कांड संख्या 179/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया।