AMIT LEKH

Post: 2023 में बीमा कंपनी से संबंधित वादों के निष्पादन हेतु एक बैठक का आयोजन

2023 में बीमा कंपनी से संबंधित वादों के निष्पादन हेतु एक बैठक का आयोजन

बैठक का आयोजन सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ किया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर ब्रजेश कुमार मालवीय के अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर, 2023 में बीमा कंपनी से संबंधित वादों के निष्पादन हेतु एक बैठक का आयोजन सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण को अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा पदाधिकार के सचिव आदित्य सुमन ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु लगातार बैठक की जा रही है एवं सभी विभाग एवं उनके अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ऋषि कुमार सिंह, विशेष उत्पादन यालय द्वितीय अरुण कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सत्येंद्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्रयोदशा अखिलेश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टदशा नीरज किशोर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम देवानंद मिश्रा के साथ बीमा कंपनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post