AMIT LEKH

Post: पहाड़पुर पुलिस ने हथियार एवं कारतूस के साथ सात को किया गिरफ्तार

पहाड़पुर पुलिस ने हथियार एवं कारतूस के साथ सात को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए हथियार व कारतूस समेत सात अपराधियो को गिरफ्तार किया है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिला पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए हथियार व कारतूस समेत सात अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ सोहरईया गाँव के वार्ड नं.04 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो रही है। सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार,सअनि प्रेमनाथ प्रसाद,सअनि कृष्णनंदन झा व पहाड़पुर थाना के रिजर्व गार्ड की एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुक्ती महतो, तारकेश्वर कुमार, राम बाबु कुमार, टुना कुमार, भागवत महतो,जोगल महतो व गुलशन कुमार, सभी सातो अपराधी ग्राम बलुआ सोहरईया, थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चंपारण को एक एकनाली बन्दुक, एक देशी कट्टा एवं छः जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में पहाड़पुर थाना में कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Recent Post