AMIT LEKH

Post: साईकिल की सीट पर हाथ रखने से गुस्साए युवक ने मासूम बच्ची का रेता गला मौत

साईकिल की सीट पर हाथ रखने से गुस्साए युवक ने मासूम बच्ची का रेता गला मौत

जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के लेदी गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया हैं

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के लेदी गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया हैं।

फोटो : चिश्ती, अमिट लेख

युवक द्वारा बच्ची को धार-दार हथियार से गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। मामला मंगलवार की है बच्ची रिमझिम 5 वर्षीय किशोरी अपने दोस्तो के साथ गाव में झूला झूल रही थी। उस समय साइकिल से आरोपी आया और बच्ची ने उसकी सायकिल छुई इस बात को लेकर वह बच्ची को धार- दार हथियार से गले पर वार कर दिया जिसे बच्ची की मौत हो गई। यह घटना देखकर लोग सहम गए और मौके पर अफरा तफरी मच गया।

इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची निचलौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की खबर सुनकर मौके पर एएसपी आतिश कुमार सिंह व सीओ निचलौल अनिरुद्ध पटेल भी मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। बताया की बच्ची सायकिल को छूने की कोशिश की इस वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दीपक को हिरासत में लिया गया है। आला कत्ल बरामद कर लीया गया। अग्रिम करवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Comments are closed.

Recent Post