सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तत्वावधान में बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने के लिए दोनों देश के सुरक्षा एजेंसियों एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कोर कमेटी बैठक का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। बीते दिवस पुलिस थाना ठूठीबारी मे उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तत्वावधान में बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने के लिए दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियों एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कोर कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि सुरोखित शैशव कार्यक्रम द्वारा बच्चों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल यौन शौषण, बाल तस्करी से बचाने का कार्यक्रम है। उपस्थित दोनों देश के सुरक्षा एजेंसियों एवं अन्य संस्थाओं ने दशहरा एवं अन्य पर्व, शादी-विवाह के समय विशेष ध्यान देने का चर्चा किया। एसएसबी ठूठीबारी के उपनिरीक्षक आलोक कुमार ने बताया गया कि बाल श्रम में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर शिक्षा से जोड़ना होगा, जागरूकता और बेहतर संचार, समन्वयन से इस अपराध को रोकने पर बल दिया। कोतवाली ठूठीबारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने सभी को सामंजस्य स्थापित कर इस अपराध को रोकने के लिए बताया।
और सूचना तंत्र के माध्यम से ही अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही। पी जी एस एस प्रभारी निचलौल के प्रभारी सिस्टर जगरानी ने कही कि हेल्पलाइन नंबर से बच्चों को मदद किया जा सकता है। बैठक में दोनों देश के पुलिस,एस एस बी,मानव सेवा संस्थान, शुभ अवसर ग्राम नेपाल भैरहवा के सत्यनारायण यादव, निजामुद्दीन, आफन्त संस्था,आशिष सामाजिक सेवा नेपाल के प्रतिनिधि, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरमौली के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, श्रवण कुमार, साधना , मेनका उपस्थित रहे।