देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को गाँधी जयंती के पूर्व संध्या पर सुपौल जिले के सभी गाँवों में कुल 1379 सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर श्रमदान करते हुए सफाई अभियान पूर्ण किया गया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का संचालन सामुदायिक जागरूकता हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सभी गाँवों में विभिन्न आई०ई०सी० दैनिक गतिविधि के माध्यम से यथा स्वच्छता रैली, सामुदायिक सफाई अभियान, जीविका आधारित गतिविधि, स्कूल आधारित गतिविधि, पैंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता, संध्या चौपाल इत्यादि के द्वारा सामुदाय को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व के बारें में जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को गाँधी जयंती के पूर्व संध्या पर सुपौल जिले के सभी गाँवों में कुल 1379 सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर श्रमदान करते हुए सफाई अभियान पूर्ण किया गया। साथ ही, सभी कार्य स्थलो पर किये गये सफाई अभियान से संबंधित फोटोग्राफ को विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी एवं स्थानीय समुदाय के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए श्रमदान कर सफाई अभियान में भाग लिया गया तथा स्वच्छता शपथ लिया कि मैं अपने आसपास गाँवों को स्वच्छ रखूंगा और समुदाय के अन्य लोगों को भी स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित करूँगा। 02 अक्टूबर 2023 को गाँधी जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों की स्वच्छता रैली निकाली गई एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
और सुपौल जिले के 26 ग्राम पंचायतों के कुल 360 वार्डों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु घर-घर कचरा का उठाव कार्य का शुभारम्भ स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के द्वारा स्वच्छता कर्मी, पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कुल 04 डब्ल्यू०पू०यू० का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए शुभारम्भ किया गया। इस प्रकार अबतक सुपौल जिले के कुल 174 ग्राम पंचायतों में से 155 ग्राम पंचायतों के कुल 2159 वार्डों में घर-घर कचरा का उठाव कार्यों का शुभारम्भ किया जा चुका है। कुल 82 डब्ल्यू०पी०यू० का निर्माण कार्यों पूर्ण कराते हुए सुखे व गीले कचरा का निष्पादन डब्ल्यू०पी०यू० के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, ऋषव, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सुपौल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल, अंचल अधिकारी सुपौल, सुश्री सोनम कुमारी, जिला समन्वयक, अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।
साभार : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल।