AMIT LEKH

Post: राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक सम्पन्न

राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

प्रथम स्तरीय जांच के क्रम में एफएलसी नॉट ओके ईवीएम/वीवी पैट को विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार विनिर्माता कम्पनी को भेज दिया जायेगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सतत अद्यतीकरण, ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच एवं विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत उपलब्ध ईवीएम/वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच बेतिया प्रखंड परिसर अवस्थित वीवी पैट वेयर हाउस में दिनांक-24.05.2025 से 16.06.2025 तक सम्पन्न करा लिया गया है। प्रथम स्तरीय जांच के क्रम में एफएलसी नॉट ओके ईवीएम/वीवी पैट को विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार विनिर्माता कम्पनी को भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक-07.01.2025 को किया गया है। विदित हो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-14 के अनुसार चार अर्हता तिथियों यथा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर विनिर्दिष्ट है, जिसके आलोक में आयोग द्वारा 1 जनवरी को अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया गया है। साथ ही अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के अतिरिक्त अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2025, 1 जुलाई 2025 एवं 1 अक्टूबर 2025 के लिए भी अग्रिम दावा-आपति प्राप्त किये जा सकते हैं।उन्होंने राजनैतिक दलों से कहा कि 18-19 आयु वर्ग के सभी योग्य युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने में आप सभी भी सहयोग करें। योग्य महिलाओं खासकर युवतियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर अपना मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट नियुक्त करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला में कुल 2721682 मतदाता के साथ लिंगानुपात बढ़कर 887 हो गया है। वर्तमान में इस जिला का इपी रेसियो 0.60 है। जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-2731 हो गया है। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, अवर निर्वाचक पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post