AMIT LEKH

Post: जिला पदाधिकारी ने जिला परिहवन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिला पदाधिकारी ने जिला परिहवन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

जिला परिवहन कार्यालय में वर्षों से पदस्थापित लिपिक संजय राव का तत्काल स्थानांतरित करने हेतु दिया गया निर्देश

भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति, किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा : जिला पदाधिकारी

जिला परिवहन कार्यालय में वर्षों से पदस्थापित लिपिक संजय राव को तत्काल करें स्थानांतरित

गृह रक्षक महेश सिंह का रोस्टर ड्यूटी अविलंब समाप्त करने का दिया निर्देश

रोस्टर ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत भी गृह रक्षकों के कार्य पर बने रहने के बिन्दु पर जिला समादेष्टा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से शोकॉज

मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य कर्मी पर लगे आरोपों की जांच हेतु त्रिसदस्यीय कमिटि का गठन

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। लोक साक्षात्कार एवं विभिन्न माध्यमों से जिला परिवहन कार्यालय के संदर्भ में विभिन्न शिकायतें जिला पदाधिकारी को प्राप्त हुईं, जिसके आलोक में 16 जून की देर संध्या जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संजय राव, लिपिक द्वारा वर्ष 2018 से पदस्थापित रहने की बात कही गयी। जिला पदाधिकारी ने तत्काल उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए भूमि सुधार कार्यालय, बगहा में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी क्रम में महेश सिंह, होमगार्ड द्वारा दो वर्षों से जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित रहने की जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी ने जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी को महेश सिंह सहित इस तरह के सभी होमगार्ड का तत्काल रोस्टर ड्यूटी समाप्त करते हुए वैसे गृह रक्षक जो कभी भी जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित नहीं रहे हैं, की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए। रोस्टर ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत भी गृह रक्षकों के कार्य पर बने रहने के बिन्दु पर जिला समादेष्टा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को एमवीआई द्वारा किये जा रहे कार्यों की लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने, उनकी एक्टिविटी पर नजर बनाकर रखने तथा फिल्ड में किये जा रहे कार्य से संबंधित फोटोग्राफ्स, लोकेशन आदि की जानकारी लेते रहने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी को जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य कर्मी के द्वारा गड़बड़ी करने की साक्ष्य के साथ शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा आरोपों की जांच हेतु तुरंत त्रिसदस्यीय कमिटि का गठन किया गया। इस कमिटि में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी एवं एसपीजीआरओ, बेतिया, मासूम अंसारी को सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी ने कमिटि को 14 दिनों के अंदर जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है। किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने डीटीओ सहित सभी कर्मियों को चेतावनी देते हुए सचेत रहकर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार एवं जिला स्थापना उप समाहर्ता मो० अली अहमद उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post