पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के लॉट्स स्कूल के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर दो अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के लॉट्स स्कूल के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर दो अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान दो बाइक पर चार अपराधी थे जिसमें दो भागने में सफल रहे। जबकि दो को गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इस बीच पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गिरफ्तार अपराधियो में पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा निवासी संदीप कुमार व डूमरबाना का साबिर खान शामिल है। जिसके पास से 1 देशी पिस्टल,2 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल फोन व बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तार आपराधियो के खिलाफ शिवहर के श्यामपुर भटहां में वर्ष 2021 में उत्पाद अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी में पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष सरफराज अहमद , पीएसआई अनूप कुमार, अनीश कुमार व प्रभु राय शमिल थे।