कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर तारानंद सादा ने वीरपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर तारानंद सादा ने वीरपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन जनविरोधी भाजपा सरकार ने देश को ‘नफरत की आग’ में झोंक दिया है। आज देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं – बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत। पर हमारे प्रधानमंत्री जी को देश के इन मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। आज जब 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी है और आय घट गई है। तब देश को महंगाई तले रौंदा जा रहा है। पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार का रिकॉर्ड इस सच्चाई को उजागर करता है। वो सिर्फ कोशते है। कांग्रेस ने 60 वर्षो में कुछ नही किया। तो मैं याद दिलाना चाहता हूं मोदी जी को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में जवाहर लाल नेहरू जी का योगदान अविस्मरणीय है ।उन्होंने देश में नामचीन संस्थान आईआईटी, आईआईएमए, एआईएमएस, नौ रत्न कम्पनी, बीसीसीएल, बीएचईएल, जीएचइएल , इसरो आदि। गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की स्थापना करते हुए संविधान का निर्माण, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को संविधान में शामिल करने तथा प्रधानमंत्री के रूप में उसको विकसित करने का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने धर्म निरपेक्षता, स्वतंत्रता, समानता, बंधुता और लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता खाद्यान्न मूल्यों को बढ़ने से रोकना है और वे ऐसा करने में सफल भी रहे। जय जवान-जय किसान का नारा दिए थे। इससे भारत की जनता का मनोबल बढ़ा और सारा देश एकजुट होकर 1965 के युद्ध में शास्त्री जी के नेतृत्व में पाकिस्तान को शिकस्त दिया। शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है। उन्हें मरणोपरान्त वर्ष 1966 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गॉंधी जी ने 1972 में पाकिस्तान को पराजित कर पाकिस्तान का बँटवारा करते हुए बंगलादेश का निर्माण की।1983 में 100 से ज्यादा देशों की निर्गुट शिखर सम्मेलन (एन ए एम) की अध्यक्षता नई दिल्ली में करवाकर भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई । प्रीवि पर्स की समाप्ति, बैंक का राष्ट्रीयकरण राजा-महराजाओं का जमीन लेकर आम जनता में बंटवारा, राजीव गांधी जी के कंप्यूटर क्रांति डिजिटलाइजेसन सोच अनुकरणीय है। युवाओं को 18 वर्षों की आयु में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का मौका देकर युवाओं के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गए। यूपीए 1 एवं यूपीए 2 में मुख्य रूप से रोजगार गारंटी योजना, आधार कार्ड योजना जिसकी संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी तारीफ किया था। भारत और अमेरिका के बीच हुई न्यूक्लियर डील, एक माइलस्टोन मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही राइट टु एजुकेशन यानी शिक्षा का अधिकार अस्तित्व में आया। इसके तहत 6 से 14 साल के बच्चे को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया।. कहा गया कि इस उम्र के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा दी ही फिर भी मोदीजी कहते है कि कांग्रेस ने कुछ नही किया। प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष में रह कर बहुत बड़ी-बड़ी बात करते थे। मगर आज उन्होंने ही जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। जिसका परिणाम है की आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में इनको करारी शिकस्त मिलने वाली है एवं पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार में बनाने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में भारत के बेरोजगार युवाओं, गरीब मजदूर मोदी जी के तानाशाही रवैये के खिलाफ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । मौके पर सुपौल जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विमल यादव, राम सागर पांडेय,रमेश यादव, जवाहर झा ,मो अंसार, मुकेश कुमार पप्पू, बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, मो मुर्तुजा,कांग्रेस के वीरपुर नगर अध्यक्ष अनीश अख्तर ,सहित अन्य कई कार्य कर्ता उपस्थित थे।