जिले में दिन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर एक युवक की शनिवार की अहले सुबह गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर न्यूज़
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिले में दिन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर एक युवक की शनिवार की अहले सुबह गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक तेजनारायण चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गाँव निवासी विजय सिंह का पुत्र बताया जाता है। मृतक की चांदी बाजार पर मेडिकल की दुकान है। स्थानीय लोगों की माने तो सुबह में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इनको मेडिकल दुकान पर कुछ दवा लेने के लिए बुलाया था। उसी बहाने इनकी निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह मामले को शांत करवाया। वही इस घटना के संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मेडिकल दुकानदार की हत्या कुछ अज्ञात अपराधियों ने की है। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम को भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।