11 बजकर 35 मिनट पर अचानक आया भूकंप तीव्रता 5.9
न्यूज़ डेस्क, गोपालगंज न्यूज़
शैलेश कुमार तिवारी
– अमिट लेख
गोपालगंज, ( जिला ब्यूरो)। गोपालगंज जिले के अमेया गाँव में रोज कि तरह आज भी लोग अपना काम काज निपटा कर खाना पीना खा कर अपने निर्धारित समय पर सोने चले गये तथा कुछ लोग अभी मोबाइल देख रहे थे। कुछ लोग टीवी देख रहे थे, कि अचानक लगभग 11 बजकर 35 मिनट पर जैसे ही घड़ी की सुई पहुँची होगी। तब तक अचानक धरती हिलने का एहसास होने लगा। जब ऐसा होते लोगों ने देखा तो तुरन्त चिल्लाते हुए घरों से बाहर भागने लगे और एक झटके में ही सभी लोग अपने अपने घरों के बाहर आ गये। इसके बाद लोग अपने-अपने जानने वाले लोगों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क साधकर उनका हाल चाल जानने लगे। बस थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट सेवा तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खबरें आने लगी। आपको बता दें कि रिक्टर पैमाने पर पहली बार आयी भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी हैं। जबकि दुबारा आये भूकंप के झटके को कम ही लोग महसूस कर पाये, जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के अन्य ज़िलों समेत देश के कई हिस्सों में भी महसूस किये गये हैं। वही पडोसी देश नेपाल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र नेपाल में ही था अचानक भूकंप आने से लोग डरे और सहमे हुए हैं। फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान जिले में होने की सूचना नहीं है।