AMIT LEKH

Post: चूल्हें की चिंगारी ने पांच घरो को लिया अपने आगोश में लाखो रुपये के सामान जलकर राख

चूल्हें की चिंगारी ने पांच घरो को लिया अपने आगोश में लाखो रुपये के सामान जलकर राख

थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत वार्ड नंबर 7 में रविवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक एक घर में आग लग गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत वार्ड नंबर 7 में रविवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान अचानक एक घर में आग लग गई।

फोटो : संतोष कुमार

जिसके बाद आग बेकाबू हो गया और देखते ही देखते आसपास के अन्य चार घरों को अपने आगोश में ले लिया। कई कीमती सामान नगद सहित पांच लाख से अधिक संपत्ति जलकर पूरी तरह राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घोघर पासवान के घर खाना बनाने के दौरान आग की तिलकी उड़कर घर में सुलग गया और तेज लपटें उठने लगी।

छाया : अमिट लेख

जिसके बाद देखते ही देखते आग पूरी तरह बेकाबू हो गया। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। इधर धीरे-धीरे आग भीषण रूप धारण कर लिया। और लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। जबकि आग के फैलने से चार परिवार का घर जलकर राख हो गया। बरहाल दमकल वाहन के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले में अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने कहा कि आग लगने से वहां हुए छति का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Recent Post