AMIT LEKH

Post: अश्लील वीडियो बनाकर दंपती को ब्लैकमेल करना युवक को पड़ा महंगा

अश्लील वीडियो बनाकर दंपती को ब्लैकमेल करना युवक को पड़ा महंगा

पति-पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या कर, शव दफनाया

जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई

न्यूज़ डेस्क, गोपालगंज

–  अमिट लेख

गोपालगंज, (एक प्रतिनिधि)। जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसने गांव के एक दपंती का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद संबंध बनाने के लिए महिला पर दवाब डालता था। परेशान होकर पति-पत्नी ने युवक की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं लाश को दफनाकर जमीन पर पुआल रख दिया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने शव को खोज लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि लुहसी गांव के कन्हैया चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र हरिलाल प्रसाद चौधरी बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर बाइक लेकर अपने बाथान में गया हुआ था। यहां से वह अपनी बाइक छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब हरिलाल प्रसाद चौधरी का कोई पता नहीं चला तो मामले में उसके बड़े भाई विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को उथाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी कराई थी। इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने मामले में वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर रहस्यमय ढंग से लापता अधेड़ हरीलाल प्रसाद चौधरी के शव को गांव के चंवर से गड्ढा खोदकर बरामद किया। जिसे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजन को सौप दिया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतक का फूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है। मामले में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि मृतक आरोपित की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। वह महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। जिससे रंज होकर आरोपित युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर साजिश रच कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने मृतक के शव को गांव के चंवर में जमीन खोदकर शव गाड़ने के बाद उसके ऊपर पुआल रख दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक हरिलाल प्रसाद चौधरी के भाई विनोद कुमार यादव ने तीन अक्टूबर को उसके लापता होने की सूचना थाने में दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और मृतक के कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके ही गांव के निवासी एक युवक को दबोच लिया। युवक से जब पूछताछ कि गई तो मामले का खुलासा हो गया। उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित का घर फूस का है जिसमें पति- पत्नी सोते थे। सोए अवस्था में हरिलाल प्रसाद चौधरी ने पति-पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करता था। इस बात को लेकर तीनों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दे डाला।

Recent Post