



नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में बुधवार की अहले सुबह घरेलू आपसी कलह विवाद में एक बुजुर्ग महिला को अपने पोते व बेटे ने मिलकर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे सिर फट गया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में बुधवार की अहले सुबह घरेलू आपसी कलह विवाद में एक बुजुर्ग महिला को अपने पोते व बेटे ने मिलकर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे सिर फट गया।

घायल महिला का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला अनार देवी उम्र 60 वर्ष है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घायल महिला अपने छोटा पुत्र राजकुमार के पास रहती है। आज बुधवार को अहले सुबह आपसी विवाद के कारण उनका बड़ा बेटा महकुमार यादव व पोता अमित यादव ने मिलकर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे सिर फट गया। परिजनो के द्वारा आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।