AMIT LEKH

Post: माँ लक्ष्मी पूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

माँ लक्ष्मी पूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा में 551 कन्याओं ने लिय भाग

न्यूज़ डेस्क 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख 

मोतिहारी/पकडीदयाल (जिला ब्यूरो)। नगर पंचायत वार्ड 3 और सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा को लेकर 551 कुंवारी कन्याओं के द्वारा और गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा य़ह शोभायात्रा नेहरू चौक होते हुए बुढ़ी गंडक नदी के तट पर पहुंचकर आचार्य शशि रंजन तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चार कर जलबोझी का कार्यक्रम हुआ जय मां लक्ष्मी जय गणेश जी के जयकारा से गूंज उठा पूरा पकड़ीदयाल वही मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शंभू पासवान वार्ड पार्षद मुन्ना आलम उर्फ लालबाबू जी वार्ड नंबर 3 के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ पंडाल जी प्रेमशंकर पासवान सुरेश राम वार्ड पार्षद पवन बैठा संजय यादव सुभाष कुमार सुरेंद्र बैठा वार्ड पार्षद टुना कुमार दीपक कुमार सियाराम राय हरेंद्र राय विनोद राय मुन्ना ठाकुर दिनेश राय मंटु ठाकुर उमेश राय ने बताया कि सार्वजनिक लक्ष्मी का आगमन हो रहा है

Recent Post