AMIT LEKH

Post: सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में छप्पन भोग व महाश्रृंगार का हुआ आयोजन

सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में छप्पन भोग व महाश्रृंगार का हुआ आयोजन

अन्नकूट महोत्सव को लेकर हुआ भव्य तैयारी

न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण 

अमिट लेख 

सुमन मिश्रा
अरेराज (संवाददाता )। उतर बिहारी के काशी कहे जाने वाले सुप्रसिद्ध मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अन्नकूट के अवसर पर छप्पन भोग व महाश्रृंगार का आयोजन किया गया। वही छप्पन भोग व आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों द्वारा खीर पूड़ी सहित लजीज व्यंजन ग्रहण किया गया। छप्पन भोग व महाश्रृंगार में शामिल होने को लेकर संध्या से ही श्रद्धालुओं व गणमान्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति कार्तिक मास के द्वितीय तिथि को अन्नकूट महोत्सव को लेकर भव्य तैयारी किया गया था। सोमेश्वरनाथ महादेव के महाश्रृंगार के बाद 56 प्रकार के लजीज व्यंजनों के भोग लगाया गया. वही महाआरती के बाद क्षेत्र सहित देश व राज्य के लिए मंगल कामना किया गया। उसके बाद भक्तों द्वारा भंडारा में सुव्यवस्थित ढंग से प्रसाद ग्रहण किया गया। महामंडलेश्वर सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि अन्नकूट गोवर्धन पूजा का ही समारोह है। प्राचीन काल में ब्रज के संपूर्ण नारी अन्य पदार्थों से इंद्र का पूजन करते हुए नाना प्रकार से परिपूर्ण छप्पन भोग लगाते थे। उसी समृद्ध परंपरा के अनुरूप सोमेश्वर नाथ मंदिर में भी आदि काल से छप्पन भोग महोत्सव के आयोजन की परंपरा चली आ रही है। अन्नकूट के छप्पन भोग के इस आयोजन को कर बाबा से समाज में सुख समृद्धिट की सफल कामना की जाती है. छप्पन भोग महोत्सव में सम्मिलित होकर सोमेश्वर नाथ महादेव का आशीर्वाद ग्रहण करने वालों में गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, डीएसपी रंजन कुमार, मुख्य पार्षद अमितेष पांडेय उर्फ रंटू पांडेय, उपमुख्य पार्षद अहमद अली आजाद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकिशोर मिश्र, कांग्रेस के वरीय नेता जयप्रकाश पांडेय,पूर्व जीप सदस्य कृष्णाकांत मिश्र,जन सूरज के नेता राजन राय झुना पण्डेय,राकेश पांडेय, राधेश्याम यति, डॉ. सत्यप्रकाश आर्य, ज्ञानप्रकाश आर्य, मधुसूदन मिश्र, विनय बिहारी वर्मा , जयगोविंद यादव, धीरज श्रीवास्तव, नीरज कुमार, सुनील गिरि, रजनीश गोस्वामी, विक्की वर्मा, प्रियरंजन पांडेय, ऋतुरंजन पांडेय, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Recent Post