AMIT LEKH

Post: पैदल यात्रा के माध्यम से बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे : साधु राहुल शर्मा

पैदल यात्रा के माध्यम से बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे : साधु राहुल शर्मा

शहर पहुंचने पर हुआ साधू राहुल  शर्मा भव्य स्वागत

न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण 

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख 
मोतिहारी (जिला ब्यूरो )। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में अध्यात्म भावना से ओतप्रोत साधु राहुल शर्मा पैदल ही देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में शहर पहुंच रात्रि विश्राम किया। जहां पर समाजसेवी मनोज सहनी व चन्दन सिंह एवं मनोज कुमार यादव ने रात्रि विश्राम की व्यवस्था के अलावा अंग वस्त्र आदि देकर भव्य स्वागत किया तथा आशीर्वाद भी लिया। समान्य कद काठी के साधु राहुल शर्मा संदेश बैनर व हाथ में तिरंगा लेकर पैदल सफर कर रहे हैं जो अपने संकल्प के अनुठे हैं। बीते 23 मई से बदायूं उत्तर प्रदेश से अपनी यात्रा शुरू की अभी तक इन्होंने हजारो किलोमीटर की यात्रा मुकम्मल करने के साथ साथ महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग का का दर्शन व पूजा अर्चना भी कर चुके हैं। एक भेंट के दौरान साधु राहुल शर्मा ने बताया कि बदायूं उत्तर प्रदेश से बीते 23 मई 2023 से पैदल यात्रा शुरू की 170 दिन के यात्रा के बीच माता वैष्णोदेवी,बाबा अमरनाथ,बाबा केदारनाथ व खाटू श्याम राजस्थान के बाद नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन कर चुका हूं आगे की यात्रा में बैजनाथ धाम का दर्शन करते हुए तमिलनाडू स्थित स्वेतबांध रामेश्वरम का दर्शन कर यात्रा समाप्त होगी।

Recent Post