टॉप टेन फरार वांछित अपराधी निवासी राजकपूर गिरी को योगापट्टी बाजार से गिरफ्तार कर भेज दिया है जेल
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया पुलिस जिले के टॉप 10 में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया ट्रैक्टर लूट कांड का फरार वांछित अपराधी शनिचरी ओपी क्षेत्र के सिकटा ग्राम निवासी राजकपूर गिरी 26 वर्ष पिता अमेरिका गिरी को योगापट्टी बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ट्रैक्टर लूट कांड में शामिल 3 अप्राथमिक कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस छापामारी दल में लौरिया थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार योगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद आदि शामिल थे।