गौनाहा प्रखंड अंतर्गत पोहरा लछनौता गांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देखने को मिला
ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
रामनगर, (विशेष ब्यूरो)। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत पोहरा लछनौता गांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देखने को मिला।छठ पूजा का शुभ पल वही कमेटी के सदस्य से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि माता बहनों के आने जाने के लिए चारों तरफ लाइट की व्यवस्था एवं किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो उसके लिए हर जगह कमेटी के सदस्य को खड़ा किया गया है। यहां भव्य रूप के पंडाल की व्यस्था किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष सुमन यादव और उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय ने बताया कि सबसे बड़ा योगदान हमारे तमाम उन स्ममजेवियो का है, जिन्होंने हम लोग का भरपूर सहयोग प्रदान किया है। तमाम ग्रामवासियों को हमारी कमेटी के तरफ से तहे दिल से धन्यवाद है जो कि उन्होंने अपना आशीर्वाद और प्यार हम लोग को दिया है। कमिटी के युवा लोगो ने हर्ष उल्लास के साथ आस्था का छठ पर शांतिपूर्ण रूप से मनाने का जिम्मा लिया है। कमिटी के सभी जनप्रतिनिधियों का बड़ा ही योगदान रहा और हमारे गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव जी का हर साल योगदान रहता है जो वह अपने सुरक्षा कर्मियों को सेवा में भेज देते हैं, कमेटी उनका भी धन्यवाद करती है। वही, मौके पर रितेश कुमार यादव, शंभू यादव, रामू यादव, दिलीप यादव,सुशील कुमार, अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार यादव, रूपेश कुमार चौधरी, सुरज साहनी, सुरेश साह, डीजे साउंड सर्विस का योगदान रहा। तमाम देख-भाल के लिए कमेटी सेवा में अग्रसर दिखे।