AMIT LEKH

Post: मिश्रौलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

मिश्रौलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

केंद्र सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है लक्ष्य 

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के विकास खण्ड निचलौल के ग्राम सभा मिश्रौलिया में पंचायत भवन पर दिन शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर अर्चना चंद्रा तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व अतिथियों के स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया और जो वंचित रह गए हैं उनको अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चिन्हित किया गया ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर ग्राम प्रधान सोन केशा देवी द्वारा सम्मानित किया गया। अधिकारी के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी संतोष कुमार वर्मा सचिव अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत योजना के माध्यम से वंचितों तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है इसलिए योजनाओं का स्टाल लगाकर सभी ग्रामीणों को बताया गया है।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आवास योजना, गैस कनेक्शन योजना, प्रत्येक घर जल की व्यवस्था, प्रत्येक घर में बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, वृद्धा पेंशन की व्यवस्था, सड़क की व्यवस्था, मोदी सरकार बनने के बाद ही इन योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। मिश्रौलिया ग्राम प्रधान सोन केशा देवी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि जो सरकार की योजनाएं चल रही हैं वह अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचें और इसका लाभ सभी को मिल सके। कार्यक्रम में व्रजानन्द यादव एडिओ, नोडल संतोष कुमार वर्मा, सचिन अब्दुल्लाह अंसारी, अशोक यादव, पवन पटेल, ग्राम प्रधान सोन कैसा देवी, छबिलाल भारती, बलिराम शर्मा, आदित्य त्रिपाठी, डॉक्टर दीपक चंद्रा, अंबरीश तिवारी, उमाशंकर पाल गौरी शंकर मद्धेशिया ,सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Recent Post