AMIT LEKH

Post: मोतिहारी में इंडिया महागठबंधन के द्वारा संसद से सांसदों के निलंबन के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

मोतिहारी में इंडिया महागठबंधन के द्वारा संसद से सांसदों के निलंबन के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

सांसदों को संसद पद से निलंबित करने की बात को लेकर  केंद्र सरकार को बताया तानाशाही : हामिद

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में आक्रोश मार्च चरखा पार्क गांधी संग्रहालय से कचहरी चौक तक निकला गया। जिसमें जदयू पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी के अध्यक्षता में सभी साथियों ने भाग लिया। जिसमें जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा 146 सांसदों विरोध में इंडिया गठबंधन के बैनर तले सभी घटक दलों के नेताओं के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया। श्रीमती देवी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। देश में आपातकाल की स्थिति है। सदन में जबरदस्ती गैर कानूनी सभी फैसले लिए जा रहे हैं. गैरसंवैधानिक तरीके से देश के विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में इंडिया महागठबंधन के सभी नेताओं के द्वारा संविधान को बचाने के लिए और भी उग्र आंदोलन करेंगे। जदयू जिला अध्यक्ष के हवाले से जिला उपाध्यक्ष कैप्टन अब्दुल हमीद ने कहा आक्रोश मार्च में शामिल अन्य दल के नेता बंधु सहित 146 सांसदों को संसद से निलंबित करने की बात को केंद्र सरकार की तानाशाही बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसद संसद में सत्ता पक्ष को आईना दिखाने का काम करते हैं।वही जदयू जिला प्रवक्ता के हवाले से जदयू जिला सचिव रुस्तम आलम ने कहा उपराष्ट्रपति के मिमिक्री के मामले में सत्ता पक्ष को जांच करानी चाहिए थी ना की सांसदों को निलंबित करना चाहिए था। यह सत्ता पक्ष की तानाशाही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिटलरशाही पे उतर आई है जो की लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में केंद्र सरकार की जो हिटलरशाही चल रही है।उसे चलने नहीं दिया जायेगा।हम सभी इसका गाँव-गाँव में जाकर विरोध करेंगे और केंद्र सरकार की करतूतों को सबको बतायेंगे।इस मौके पर उपस्थित जदयू जिला उपाध्यक्ष कैप्टन हामिद साहब, जिला सचिव रुस्तम आलम, जिला उपाध्यक्ष शकील अंसारी, जिला प्रवक्ता जन्मेजय पटेल, तुरकौलिया प्रखंड अध्यक्ष अजय पटेल, प्रखण्ड उपाध्यक्ष  हरेंद्र चौधरी नेता महिला सेल की जिला अध्यक्ष श्री मति शोभा सिंह जी, प्रदेश सचिव बबन कुशवाहा जी, जिला सचिव रमेश पटेल, श्री सुनील भूषण जी, श्री बद्री पासवान जी, प्रमोद पासवान जी, कोटवा प्रखंड अध्यक्ष,डा. शाहजाद आलम इदरीसी,पिपराकोठी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुशवाहा,पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यास सिंह, मिथलेश सिंह,अरविंद श्रीवास्तव, धीरज चंद्रवंशी,सहित इंडिया  गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ताओं साथियों ने भाग लिया।

Recent Post