AMIT LEKH

Post: नेपाल चितवन के सराहा में हुआ पांच दिवसीय हाथी महोत्सव का हुआ आगाज

नेपाल चितवन के सराहा में हुआ पांच दिवसीय हाथी महोत्सव का हुआ आगाज

30 निजी हाथी समेत 40 हाथी हो रहे हैं महोत्सव में शामिल

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। पर्यटन नगरी सौराहा में मगंलवार की संध्या चितवन हाथी तथा पर्यटन महोत्सव का शुभारम्भ नेपाल के अर्थ मंत्री प्रकाश शरण महंत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। केंद्रीय होटल संघ तथा यूनाइटेड हाथी संचालन सहकारी संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे इस पांच दिवसीय महोत्सव का समापन एक जनवरी को होगा। बतादें,हाथी महोत्सव के अंतर्गत हाथी श्रृंगार प्रतियोगिता,हाथी वन भोज तथा नाव दौड़ प्रतियोगिता पर्यटक के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।महोत्सव के मूल समारोह समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने बताया की नए साल के अवसर पर स्वदेशी तथा विदेशी पर्यटक को सौराहा की तरफ आकृषित करने का वातावरण बनाने के उद्देश्य से हाथी महोत्सव का आयोजन किया गया है। सौराहा में हाथी महोत्सव का अयोजन 2004 से ही किया जा रहा है। लेकिन करोना काल के दौरान से इसके अयोजन को स्थगित कर दिया गया था। जिस कारण चितवन के पर्यटन व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा था। इसलिए इस साल 2024 से प्रभावित हुए पर्यटन व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने के लिए स्थानीय सरकार,व्यवसायी और पर्यटन बोर्ड के द्वारा सामूहिक रूप से प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव में पर्यटक को हाथी के दिनचर्या के बारे में जानकारी कराने के लिए स्वदेशी तथा विदेशी पर्यटक के लिए स्टॉल भी लगाया गया है। इसके साथ ही महोत्सव में पर्यटक स्थानीय वेश भूषा के साथ स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यकर्म का लुफ्त भी उठा सकते है। महोत्सव के अंतर्गत 30 निजी समेत 40 हाथी शामिल किए जा रहे हैं । इसके साथ साथ कला और संस्कृति के संरक्षण व स्थानीय कृषि उत्पादन को बाजार में कैसे बढ़ावा मिले इसके लिए कार्यकर्म भी रखा गया है। इस अवसर पर अर्थ मंत्री महंत के द्वारा निकुंज के सुरक्षा तथा संरक्षण के लिए राष्ट्रीय निकुंज तथा वन जीव विभाग के पूर्व उप महानिदेशक युवराज रेग्मी, चितवन राष्ट्रीय निकुंज के पशु प्राविधिक किरण राज रिजाल,राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण कोष के ऋषि राम सुबेदी को संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया गया।

Recent Post