छात्र-छात्राओं को तीन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
हमारे प्रतिनिधि
जगमोहन काजी की रिपोर्ट :
हरनाटांड, (अमिट लेख)। प्रखंड बगहा-2 के अन्तर्गत आदर्श पंचायत देवरिया-तरूअनवा में विकसित बिहार के सात निश्चय योजना “आथिर्क हल, युवाओं को बल” कार्यक्रम के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पश्चिमी चम्पारण ( बेतिया)
(डीआरसीसी) की टीम में शामिल राजीव कुमार सिंह,
संतोष कुमार, सुजीत कुमार, ग्राम सेवक अमरजीत कुमार, अनुप्रिया कुमारी पंचायत कार्यपालक द्वारा तरूअनवा के जनप्रतिनिधियों क्रमशः वार्ड सदस्य, रमेश काजी, वार्ड ( 4), नागेन्द्र पासवान वार्ड( 5), मुन्ना काजी वार्ड (6) की उपस्थिति में छात्र, छात्राओं को तीन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पहली योजना :
जानकारी दी गई कि कुशल युवा कार्यक्रम हेतु उम्र सीमा निर्धारित है। जैसे सामान्य वर्ग 15 से 28 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग 15 से 31, अनुसुचित जनजाति 15 से 33 बर्ष, 10 वी कक्षा उर्तीणता प्रमाण पत्र, या उसके समकक्ष
12 वीँ उर्तीणता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
योजना से लाभ :
तीन माह के कोर्स में कमप्यूटर शिक्षा, भाषा संवाद, और संवाद कौशल प्रशिक्षण कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से। (केवाईपी ) थरूहट की राजधानी हरनाटांड में केंद्र है। शिक्षक, धर्मराज कुमार, शिवानी कुमारी, सद्दाम हुसैन हैँ। निशुल्क प्रशिक्षण देने का प्रावधान।
दुसरी योजना :
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना उम्र सीमा निर्धारित 20 से 25 वर्ष के अंदर 12 वी उतीर्ण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उसके् पश्चात विद्यालय /महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (एसएलसी/सीएलसी) की मूल प्रति।
योजना से लाभ
1000/ रू० प्रतिमाह दो वर्षों तक कुल 24000/ रू० के साथ-साथ कुशल कार्यक्रम का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाऐगा।
तीसरी योजना :
बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 10वीं, 12वीं की छात्र-छात्रायें जिनके घर की आथिर्क स्थिति दायनीय है। वैसे परिवार के छात्र-छात्राओं को जो, यदि आगे पढाई करना चाहते हैं, तो माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा 4 लाख तक का ऋण भुगतान , अदायगी हेतु 5 से 7 साल का समय मिलेगा। लोन का ब्याज पुरुष वर्ग 4 प्रतिशत वहीँ महिलाओं को 1 प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ेगा । इन सभी योजनाओं के लाभ के लिए, जिला निबंधन कार्यालय एवं परामर्श केंद्र आई०टी०आई ० कैंप्पस, अरेराज रोड पश्चिमी चम्पारण, बेतिया से निबंधन प्राप्त करना अनिवार्य है।