जॉच पड़ताल और अग्रतर कार्यवाई में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क,पश्चिम चंपारण
ब्यूरो नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : बगहा सत्र एवं व्यवहार न्यायालय में एक व्यक्ति अचानक चलते चलते गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है की ठंड लगने के बाद उसे हार्ट अटैक आ गया होगा। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। बतादें,बगहा कोर्ट में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई। बताया जा रहा है की वकील के साथ एक मुवक्किल मुंसफ कोर्ट में गया था और वहां से लौटने के क्रम में अचानक सीढ़ियों से उतरने के बाद चबूतरे के पास गिर गया और उसकी मौत हो गई।मृत अधेड़ व्यक्ति की पहचान चौतरवा थाना अंतर्गत जमादार टोला निवासी बच्चू साह के रूप में हुई है। बार एसोसिएशन के सचिव ने बताया की उक्त मुवक्किल का एक केस मुंसफ कोर्ट में चल रहा था। आज उसी की तारीख थी। लिहाजा वह अपने वकील के साथ कोर्ट में गया और बहस के बाद लौट रहा था। इसी क्रम में सीढ़ियों से उतरने के बाद चबूतरे के पास अचानक से गिर गया। जब तक लोग वहां जुटते और मामला समझते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है की अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। नतीजतन उक्त व्यक्ति को ठंड लग गई होगी जिसके बाद हर्ट अटैक आ गया होगा। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटखौली थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।