AMIT LEKH

Post: अपराधियों नें लूट के रुपये बटवारे विवाद में मारी गोली

अपराधियों नें लूट के रुपये बटवारे विवाद में मारी गोली

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शहर के गायत्री मंदिर के समीप विकास कुमार को गोली उसके साथी अपराधियों नें लूट के रुपयों मे बटवारे मे विवाद के कारण मारी थी

न्यूज डेस्क, पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। शहर के गायत्री मंदिर के समीप विकास कुमार को गोली उसके साथी अपराधियों नें लूट के रुपयों मे बटवारे मे विवाद के कारण मारी थी। इसका खुलासा मोतिहारी पुलिस नें कर लिया है। बता दे कि विकास कुमार के गले मे गोली लगी थी। इसका पुलिस अभिरक्षा मे इलाज चल रहा है। विकास का कहना था कि वह मोतिहारी मैट्रिक की परीक्षा देने आया था और उसको गोली मार दी गई। पुलिस पूछताछ मे विकास नें कई बार अपनी बातों को बदला। पुलिस को शंका बढ़ी और पुलिस नें इसके साथी अपराधी जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पुलिस नें इस मामले का बारीकीयों से अनुसन्धान किया तो खुलासा हुआ कि विकास की अपराधिक पृष्ठभूमि है और लूट की राशि का बटवारा के दौरान इसका अन्य साथियों से विवाद हुआ और इसी क्रम मे अन्य अपराधी साथी नें गोली चला दी जो इसके गर्दन के समीप लगी। इस मामले मे दो की गिरफ्तारी के बाद अन्य शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Recent Post