AMIT LEKH

Post: भूख हड़ताल पर बैठे युवा नेता रितेश यादव की मांग जल्द पूरा हो

भूख हड़ताल पर बैठे युवा नेता रितेश यादव की मांग जल्द पूरा हो

तरारी प्रखण्ड मे जन अधिकार पार्टी के युवा नेता रितेश यादव ब्लॉक, अंचल मे ब्याप्त भ्रटाचार के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठे है

अरुण कुमार ओझा

– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भाई दिनेश ने कहा कि आज मुझे तरारी और बिहिया माँ महांथीन के दरबार मे जाना था। लेकिन विशेष कारणवश नहीं जा पाया। तरारी प्रखण्ड मे जन अधिकार पार्टी के युवा नेता रितेश यादव ब्लॉक, अंचल मे ब्याप्त भ्रटाचार के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठे है। मैं ज़िला पदाधिकारी भोजपुर और पिरो अनुमंडल पदाधिकारी से कहा हूं, कि मांंग को पूरा कर भूख हड़ताल समाप्त करवाए। हरे कष्णा सिह् ग्राम खादरा द्वारा माँ महथीन् माता जी के दरबार मे चईता समारोह का आयोजन किया गया है उसमें शामिल होना था। विशेष कारणवश शामिल नहीं हो पाया। भाई दिनेश ने कहा कि काफी गर्मी का मौसम चल रहा है, इस समय भूखा रहने से तबियत खराब हो सकता है ।

Recent Post