AMIT LEKH

Post: अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अभाविप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ के द्वारा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज में स्थानीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ के द्वारा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं लोकसभा चुनाव में युवा , बुजुर्ग महिला एवं किसान की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए अभाविप के सदस्य डोर -टू -डोर कैंपेन चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। अभाविप के कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह से प्रांत घोषित कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न टोलियां बनाकर विभिन्न पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न वार्डो में जन संपर्क किया गया। इस दौरान मतदाताओं से निवेदन किया कि आगामी सात मई को तीसरे चरण में होने सुपौल लोकसभा चुनाव में मतदान ऐसी सरकार बनाने के लिए हो जो महिलाओं को सशक्त बनावे, विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान दिलावे, भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकसित करे, आर्थिक दृष्टि से देश मजबूत बने बेरोजगारी खत्म हो, स्वरोजगार मिले समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े सभी परिवारों का विकास हो। अभियान में अभाविप के अशोक कुमार, स्वातिसपना, नेहा, गोपाल राजेश्वर लाल दास, और नगर इकाई के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभिभावक के रूप में सीनेट सदस्य भवेश झा मौजूद रहे।

Recent Post