AMIT LEKH

Post: झमाझम बारिश से वीटीआर हुआ गुलज़ार प्रचंड गर्मी से मिली राहत

झमाझम बारिश से वीटीआर हुआ गुलज़ार प्रचंड गर्मी से मिली राहत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

मौसम की तपिश से बेहाल सैलानियों ने बारिश का खूब लुत्फ उठाया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। प्रचंड गर्मी से सुलगता वीटीआर सोमवार को अचानक मौसम के करवट लेते ही झमाझम बारिश से राहत की सांस ली। इस बदले मौसम से वीटीआर गुलज़ार हो गया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

वीटीआर घूमने आए पर्यटकों को इस बदले मौसम से खूब राहत मिली और बारिश का खूब लुफ्त उठाया। बतादें की लगातार हीट वेव की मार झेल रही वीटीआर को गरज के साथ बारिश से लोगों ने प्रचंड गर्मी से राहत ली । पिछले तीन दिनों से शाम के समय बारिश के आसार बनते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।

छाया : अमिट लेख

लेकिन सोमवार को मौसम ने करवट लेते हुए स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को भी खूब राहत दी और बदले हुए मौसम का खूब लुफ्त उठाया। बारिश के रुकते ही पर्यटक बाहर निकले और वीटीआर के पर्यटन डिस्टिनेशन पर्यटकों से गुलज़ार हो उठे।

Comments are closed.

Recent Post