AMIT LEKH

Post: 400सौ पार बता रहा एग्जिट पोल, राहुल गांधी को जाना चाहिये मामा के गांव इटली

400सौ पार बता रहा एग्जिट पोल, राहुल गांधी को जाना चाहिये मामा के गांव इटली

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री तथा बीजेपी नेता संतोष सिंह ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष पर निशाना साधा

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री तथा बीजेपी नेता संतोष सिंह ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल पर सवाल उठाने पर कहा कि विपक्ष का तो यही काम है। सही बात है कि एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल नहीं होता। वह तो चैनल वाले लोग भी कह रहे हैं कि यह अनुमान है, लेकिन हम लोग भी हमेशा देखते आए हैं कि अनुमान हमेशा सच्चाई में बदलता है। श्रम संसाधन मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसा कि 400 पार का जो नारा है, वह एक्जिट पोल में दिख रहा है। अब राहुल जी को अपने मामा के गांव इटली चले जाना चाहिए। राहुल गांधी जी का इटली उनके मामा गांव है। अब वह यहां से प्रस्थान कर जाएं। यहां से राहुल गांधी निकल जाते तो भारत की कम से कम जान बच जाती। बीजेपी नेता संतोष सिंह ने कहा कि विपक्ष का तो यही काम है। अभी एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं, जब चार जून के बाद रिजल्ट आएगा तो फिर ईवीएम को गलत बताएंगे। जहां जीत जाते हैं वहां सब ठीक रहता है। जहां हारते हैं वहां ईवीएम खराब हो जाती है।

Recent Post