AMIT LEKH

Post: ट्रैक्टर की ठोकर से हुई युवक की मौत मामले को रफा दफा करने का प्रयास

ट्रैक्टर की ठोकर से हुई युवक की मौत मामले को रफा दफा करने का प्रयास

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शनिवार को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक के बाद पीड़ित पक्ष को पैसे का प्रलोभन देते हुए केस नही करने की बात सामने आ रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

-अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा गांव वार्ड नंबर नौ में शुक्रवार को ट्रेक्टर की ठोकर से हुई युवक की मौत मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में शनिवार को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक के बाद पीड़ित पक्ष को पैसे का प्रलोभन देते हुए केस नही करने की बात सामने आ रही है। बता दे कि शुक्रवार को परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर नौ में बिरेन्द्र सरदार के पुत्र सीकेन सरदार उम्र पच्चीस वर्ष की मौत ट्रेक्टर की चपेट में आने से हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रेक्टर पर बालू लदा था और ग्रामीण सड़क होंने के बाबजूद ट्रेक्टर की रफ्तार काफी ज्यादा थी। सामने से आ रहे बाइक को इतनी तेज ठोकर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। युवक का घर घटनास्थल से महज पांच सौ गज की दूरी पर बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक ट्रेक्टर चालक व ट्रेक्टर मालिक भी स्थानीय होने से मेल मिलाप की बात की जाने लगी। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर बैठक आयोजित कर पीड़ित परिवार को सवा दो लाख देने की भी बात सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय स्तर पर आयोजित बैठक में वर्तमान मुखिया, जिप सदस्य, पैक्स अध्यक्ष, सरपंच,पूर्व मुखिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बताया गया कि बैठक में ट्रैक्टर मालिक अप्पू मंडल द्वारा दो लाख पच्चीस हजार रुपये पीड़ित परिवार को बतौर जुर्माना मंगलवार तक दिए जाने की बात कही गई है। आश्चर्य की बात यह कि मामले को लेकर जदिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। घटना के तीन दिन बाद भी मामला दर्ज नही किया गया और घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को भी जब्त नही किया। जिससे जदिया पुलिस भी सवालों के घेरे में है।

युवक की मौत में पंचायत कर घटना को वास्तविक मौत बनाने में जुटे स्थानीय लोगों को कानून का रत्तीभर भी भय नही पंचायती करने वाले बेखोफ कह रहे है कि पंचायत हुई है।और मामले को सुलझा लिया गया है। कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर पुलिस क्या करवाई करती है यह काफी मायने रखता है।

Recent Post