AMIT LEKH

Post: मझौलिया में गैस टैंकर फटने से एक के चिथड़े उड़े, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल

मझौलिया में गैस टैंकर फटने से एक के चिथड़े उड़े, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

विस्फोट इतना भयानक था कि साइकिल सवार के सर और धड़ अलग हो गया तथा चिथड़े उड़ गये तथा दो लोग बुरी तरह घायल हो गए

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मझौलिया हाई स्कूल चौक के समीप इथेनॉल प्लांट के बगल में गैस वेल्डिंग के दौरान एक टैंकर मैं हुए भीषण विस्फोट से एक साइकिल सवार ग्रामीण के चिथड़े उड़ गए और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

फोटो : मोहन सिंह

गैस टैंकर में विस्फोट होते ही पूरे मझौलिया क्षेत्र में वह सब फैल गई और अफरा तफरी मच गई। विस्फोट इतना भयानक था कि साइकिल सवार का सर और धड़ अलग हो गया तथा चिथड़े उड़ गये तथा दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।गएटैंकर ब्लास्ट से एक साइकिल सवार के चिथड़े उड़ गए। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

छाया : अमिट लेख

वही दो व्यक्ति सिकंदर आलम और तूफानी आलम बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर घायल दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। टंकी ब्लास्ट से पूरा मझौलिया दहल उठा।

Recent Post