जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसएसबी 65 वीं बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा और वन अधिकारी आतिश कुमार द्वारा लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रविवार को बगहा स्थित एसएसबी 21वीं बटालियन में 75 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसएसबी 65 वीं बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा और वन अधिकारी आतिश कुमार द्वारा लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया गया। वृक्षारोपण न केवल हमारी धरती को हरियाली प्रदान करता है, बल्कि हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पौधे वायु प्रदूषण को भी कम करते हैं। इस साल वन महोत्सव का थीम “एक पौधा मां के नाम” है। जिस तरह एक मां अपने बच्चों की देखभाल करती है उसी तरह हमें भी मां के नाम पर पौधे लगाने होंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए उनकी देखभाल करना होगा। पेड़ पृथ्वी के जीवन की रीड की हड्डी की तरह हैं। बतादें की सम्बोधन के बाद एसएसबी जवानों व सनराइज स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जो की काफी दमदार रहा। साथ ही इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर आतिश कुमार, प्रभागीय वन प्रमंडल बेतिया, सुनील कुमार रेंज ऑफिसर बगहा, कुमार देवेंद्र, डिप्टी एसपी बगहा, श्रीमती रश्मि रंजन डिप्टी चेयरमैन बगहा, समेत एसएसबी के नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65 वीं बगहा, अश्वनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट 21वीं बटालियन बगहा, एम.टी.मरेन, डिप्टी कमांडेंट 21वी बटालियन बगहा, आदर्श चौहान सहायक कमांडेंट संचार 21वीं वाहिनी बगहा के साथ साथ बड़ी संख्या में कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए।