AMIT LEKH

Post: भागवत कथा श्रवण करने से हो जाती सब कुछ की प्राप्ति

भागवत कथा श्रवण करने से हो जाती सब कुछ की प्राप्ति

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

भागवत कथा का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन मथुरा से आए दिव्या पंडित के द्वारा भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है।

फोटो : संतोष कुमार

दिव्या पंडित ने अपने शब्दों में कहां भागवत कथा श्रवण करने से सब कुछ प्राप्ति हो जाती है। सर्वप्रथम उन्होंने गौ माता को कहा सेवा करने से कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इस प्रकार भागवत कथा सुनने से कभी भी धन का हानि नहीं होता है और ना ही शरीर को क्षति पहुंचता है साथ ही भागवत कथा सुनने से आत्मा को शांति मिलती है। प्रवचन करने वालों से ज्यादा सुनने वाले को मां को शांति मिलता है पंडित आचार्य धनेश्वर झा के द्वारा मूर्ति की स्थापना की जाएगी और पूजा की आज दूसरे दिन मां दुर्गा की आरती की गई।

Recent Post