जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बकौल कांग्रेस नेता, राज्य सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो इस समस्याओं को लेकर आगे आंदोलन किया जाएगा
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शुक्रवार कोअपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर। एक सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी महोदय के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम समर्पित किया। लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि सुपौल जिला को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए। क्योंकि सुपौल में हर वर्ष बाढ़ से प्रभावित होते आया है। और सुपौल जिला कोसी नदी के कछार पर बसा हुआ है। और हर वर्ष सबसे पहले सुपौल जिला को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इसलिए जल्द से जल्द सुपौल जिला को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए और कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों को फसल मकान घर इत्यादि सभी चीजों का आकलन कर मुआवजा की भुगतान किया जाए। अगर राज्य सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो इस समस्याओं को लेकर आगे आंदोलन किया जाएगा।