जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
शोभा यात्रा के दौरान दोनों ओर व्यापारियों, दुकानदारों व अग्रवाल समाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोभा यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में संत अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह छः बजे शहर स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बाजार के विभिन्न मार्गों से निकल कर जनता रोड सत्यसंग आश्रम, पंचमुखी चौक, मेला ग्राउंड रोड होते हुए पुनः वापस पहुंचकर संपन्न हुई। सुसज्जित वाहन में विराजमान अग्रसेन जी की सुंदर झांकी के साथ निकली। शोभा यात्रा में शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं पुरुष हाथों में पताका लहराते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान दोनों ओर व्यापारियों, दुकानदारों व अग्रवाल समाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोभा यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के साथ चल रहे मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे महाराजा अग्रसेन जी के जयकारे लगाते रहे। जयकारों से पूरा शहर गुंजयमान हो उठा। मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच शाखा त्रिवेणीगंज के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष राजकुमार भरतिया ने अग्रसेन जी महाराज के आदर्शों व सिद्धांतों को प्रतिपादित करते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन समांतर पर आधारित आर्थिक नीति अपनाने वाले संसार के प्रथम सम्राट थे। मारवाड़ी समाज एक विश्वास एवं विचारधारा का नाम है। मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत ने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक अग्र शिरोमणि महाराज अग्रसेन कर्म योगी, लोकनायक एवं पथ प्रदर्शक थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजकुमार भरतिया, सज्जन कुमार संत, अविनाश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल सिंघल, विमल कुमार कयाल, निर्मल केजरीवाल, विवेक केजरीवाल, मंयक अग्रवाल, अजय सराफ, श्वेता गोयल, सरिता अग्रवाल, बॉबी शर्मा, ममता अग्रवाल, ममता केजरीवाल, नीलम केजरीवाल, गिरजा अग्रवाल, जुली शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।