AMIT LEKH

Post: स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को किया याद

स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को किया याद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अमर शहीदों की याद में हर बर्ष शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र शुक्रवार को पुरानी बैंक के समीप शहीद चौक पर तीन अक्टूबर 1974 छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए त्रिवेणीगंज के चार अमर शहीदों की स्मृति दिवस पर गुरुवार को याद किया गया। राजद व अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने शहीद मु.मुस्तकीम, सत्यदेव यादव, भागवत यादव, फागु ऋषिदेव को शहीद चौक, पुरानी बैंक चौक में स्थित शहीद स्मारक के पास श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उप मुख्य पार्षद गीता देवी के द्वारा अंगवस्त्र से उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा किसान नेता सह उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि योगेंद्र यादव ने कहा कि बर्ष 1974 में छात्र आंदोलन के दौरान त्रिवेणीगंज के मु.मुस्तकीम, सत्यदेव यादव, भागवत यादव, फागु ऋषिदेव ने तत्कालीन राज्य सरकार के दमनात्मक रवैये के विरोध में अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन अमर शहीदों की याद में हर बर्ष शहीद स्मारक पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में राजद छात्र राजद सह प्रभारी नितीश यादव, अभिषेक यादव, निशांत यादव, जयप्रकाश यादव, योगेंद्र यादव,सोनू, सुधाकर, किसन, छोटे सरकार आदि मौजूद थे।

Recent Post