



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
घातक हथियार लहराते युवकों ने वीडियों वायरल करते हुये दिया सन्देश…छेड़ो मत
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। वायरल वीडियो पटना के धनरूआ थाने के दुभारा गांव की हैं। हालांकि, ‘अमिट लेख’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हथियार बंद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा है कि वायरल वीडियो में जो लड़के दिखाई दे रहे हैं। दुभारा गांव निवासी रविशंकर कुमार उर्फ चोरबा, कादिरगंज थाने के पंडितगंज गांव निवास राकेश कुमार, 55 पर निवासी बबलू और धनरूआ निवासी दीपक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पटना के कादिरगंज और धनरूआ पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।