AMIT LEKH

Post: शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने प्रेमी को भाई बनाकर ससुराल बुलाया पति ने रंगे हाथ पकड़ा

शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने प्रेमी को भाई बनाकर ससुराल बुलाया पति ने रंगे हाथ पकड़ा

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :

कमरे में आपत्तिजनक हालत में पति ने रंगेहाथ पकड़ा

पति ने पत्नी को रखने से किया इनकार, पत्नी प्रेमी संग जाने को हुई तैयार

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। शादी के दो दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में बडी कांड कर दिया। उसने अपने प्रेमी को भाई बनाकर ससुराल बुलाया। जिसके बाद कमरे में दोनों को पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

फोटो : अमिट लेख

जिसके बाद शादी वाले घर में हंगामा शुरू हो गया। जहां पति और ससुराल के लोग अब दुल्हन को रखने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं नई नवेली दुल्हन भी अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कर रही थी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच करने के बाद पुलिस ने दुल्हन और उसके प्रेमी को अपने-अपने घर भेज दिया है। मामला बेगूसराय जिला से जुड़ा है। जहां दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान (22) की शादी 16 अप्रैल को बलिया निवासी प्रकाश पासवान की बेटी कल्पना कुमारी (19) से हुई थी। शादी के बाद विदाई हुई तो दुल्हन के साथ उसका भाई भी ससुराल आया था, लेकिन 18 अप्रैल की सुबह वो बहन के ससुराल से अपने घर के निकल गया। सगे भाई के जाने के बाद कल्पना ने अचानक अपने ससुराल वालों को बताया कि ‘मेरा मौसेरा भाई नीतीश कुमार (20) स्कूल के पास आया हुआ है। किसी को रिसीव करने भेज दीजिए। ससुराल वाले भाई को लेकर घर पहुंचे और खातिरदारी की। परिजनों को लगा कि बहू को अपने मायके वालों से बहुत कुछ कहना होता है। इसी वजह से थोड़ी देर बाद उसे दुल्हन के कमरे में पहुंचा दिया। भाई-बहन होने के कारण किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। जहां बंद कमरे दुल्हन अपने प्रेमी के साथ मौजूद थी। वहीं उसका पति साले से मिलने के लिए कमरे में पहुंच गया। इस दौरान उसने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना को लेकर विश्वजीत ने अपने ससुर से बात की तो उन्होंने कहा कि नीतीश नाम का हमारा कोई रिश्तेदार नहीं है, उसे पकड़ कर रखिए। परिजनों ने प्रेमी नीतीश को पकड़ा और पूछताछ की तो वो इधर-उधर की बातें करने लगा। इसी दौरान के दुल्हन पिता और भाई भी पहुंचे। इन लोगों ने भी कल्पना को समझाया लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। इसके बाद थाने को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को लेकर थाने ले गई। थाना में भी प्रेमिका अपनी प्रेमी के साथ जाने की बात पर अड़ी रही। प्रेमी-प्रेमिका के पिता को थाना पर बुलाया गया। दादपुर गांव के लोग और परिजन भी पहुंचे। थाने में मामला शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन समाधान नहीं निकला। फिर दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया। कल्पना, विश्वजीत से शादी नहीं करना चाहती थी। वो नीतीश के साथ रहना चाहती है। परिजनों के दबाव में शादी की। जब कल्पना ससुराल आ गई तो उसका प्रेमी नीतीश परेशान था। शादी के अगले दिन ही चुपके से जब दोनों में बात हुई तो कल्पना ने नीतीश को ससुराल आने का ऑफर दे दिया। यह भी समझा दिया था कि ससुराल में कहना कि हम मौसेरे भाई हैं। यह ऑफर मिलते ही शुक्रवार की शाम नीतीश अपनी प्रेमिका के ससुराल दादपुर पहुंच गया। वहीं इस पूरी घटना के बाद ससुर जितेंद्र पासवान ने साफ कहा कि हम ऐसी लड़की को बहू बनाकर नहीं रखेंगे। कल्पना के ससुर जितेंद्र पासवान ने बताया कि बहू ने अपने प्रेमी को मौसेरा भाई बताकर मिलने के लिए बुलाया था। मेरे बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। तेयाय ओपी प्रभारी नूतन ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पति-पत्नी और प्रेमी को थाने लाया गया। लड़की, पति के बदले प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी, इसलिए तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Recent Post