



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पुलिस अधीक्षक ने सीडीपीओ नरकटियागंज के नेतृत्व में एक एस आई टी गठित कर शीघ्र ही इस मामले का उद्वेदन करने का निर्देश दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय युवक गायब बताया जाता है, परिजनों ने जिसकी अपहरण की आसंका जताते हुए थाने में एक आवेदन दिया है।

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने सीडीपीओ नरकटियागंज के नेतृत्व में एक एस आई टी गठित कर शीघ्र ही इस मामले का उद्वेदन करने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार फैयाज आलम 15 वर्ष पिता सलाउद्दीन अंसारी ग्राम मंगरहरी बैरिया थाना शिकारपुर 24 जून की शाम 7:00 बजे से गायब बताया गया है। उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।