



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
9वें दिन ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा सिकटा विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण करते बैशखवा में किया सभा
अचानक बिहार में मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश हिन्दुत्व के एजेंडे को मुकाम पर पहुंचाने तथा हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए चुनाव आयोग भाजपा का काम कर रहा है : भाकपा माले
एपवा नेत्री शोहिला गुप्ता ने कहा : बिहार में चल पड़ी है बदलाव की आंधी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 9वें दिन ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा सिकटा विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण करते बैशखवा में सभा किया, सभा की अध्यक्षता भाकपा माले नेता संजय राम ने किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को अब छुट्टी दे देनी चाहिए ताकि वे आराम करें क्योंकि अब वे राजकाज करने की स्थिति में नहीं हैँ। भाजपा उनको सामने लाकर पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती है ताकि उत्तर प्रदेश की तरह अपना बुलडोजर राज कायम कर सके। आगे कहा कि बिहार के अंदर की भयानक ग़रीबी नीतीश सरकार के सर्वें में भी सामने आयी है और उन्होंने अति गरीब 94 लाख परिवारों को 2 लाख रूपये देने का ऐलान भी किया था। लेकिन अब इसे नियम-क़ानून में उलझा कर किसी भी गरीबों को एक पैसा नहीं दिया गया। आगे कहा कि 2025 के बिहार राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अचानक बिहार में मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण” का व्यापक आदेश देना( अभी जो वोटर लिस्ट और बुथ लिस्ट हैं को नोटबंदी की तरह रद्द कर दिया गया है) भाजपा के हिन्दुत्व के एजेंडे को मुकाम पर पहुंचाने तथा हिन्दू राष्ट्र बनाने में सहयोग करना है, बिहार में केवल एक महीने में 80 मिलियन (आठ करोड़) मतदाताओं को कवर करना है, वह भी जुलाई के महीने में जब बिहार में मानसून और कृषि का व्यस्त मौसम होता है। इसके अलावा, यह सर्वविदित है कि बिहार में लाखों मतदाता राज्य के बाहर काम करते हैं। सभी लोगों को नये सिरे से वोटर लिस्ट में नाम जोडने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सटिफिकेट, जमीनी साबूत, पिता के जन्म प्रमाण पत्र आदि कागजात गरीब गुरबे कहा से दे पायेगे। आगे कहा कि हमें डर है कि चुनाव से पहले इतने कम समय में एक विशेष गहन संशोधन अभियान के परिणामस्वरूप अराजकता और बड़े पैमाने पर गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा और वोट देने के अधिकार से बंचित कर देना है। यह एक तरफ से मोदी के नोटबंदी की तरह चुनाव आयोग द्वारा वोटर बंदी हैं। एपवा नेत्री शोहिला गुप्ता ने कहा कि बिहार में इण्डिया गठबंधन कि सरकार बनी तो हर महिला को हर माह 2500 रूपये देने की व्यवस्था होगी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रूपये किया जायेगा और स्कीम वर्कर्स को सम्मानजनक वेतन मिलेगा। साथ ही माइक्रो फाइनेन्स कंपनियों के कर्ज कि फांस से लोगों को मुक्ति दिलाई जाएगी। इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने वक्फ संसोधन क़ानून को बाबा साहेब द्वारा बनाये देश के संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि भाजपा का हर कदम देश के अंदर नफ़रत की राजनीति को फैलाने के लिए होता है और हमें हमेशा इससे सावधान रहना होगा। इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव संजय मुखिया ने कहा कि नौजवान भयानक बेकारी झेल रहे हैं, स्कीम वर्कर्स-आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया और जीविका कर्मियों को न उचित मानदेय मिलता है न सम्मान और आये दिन दलित बच्चियों के साथ नृशन्स बलात्कार व हत्या कि घटनायें घटती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को अब एक क्षण भी बर्दाश्त नहीं करना है और आगामी चुनाव में उसे बदल डालना है। किसान महासभा राज्य नेता रविन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि 20 वर्षो के भाजपा-जदयू राज में यह साम्प्रदायिक नफरती राजनीति, युवा बेरोजगारी व पलायन और शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्तीकरण का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा कि हमें बिहार में बदलाव के केंद्र के रूप में फिर से स्थापित करना होगा और भाजपा को सत्ता पर फिर से काबिज होने से हर हाल में रोकना होगा। इसके लिए हमें यहां लाल झंडे की ताकत को बढ़ाना होगा इनके अलावा भाकपा माले नेता रूस्तम अंसारी, कलाम अंसारी, राजन साह, हरेराम यादव, भोज राम, वीरेंद्र पासवान आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।