AMIT LEKH

Post: सीएम के सरकारी कार्यक्रम में जिला से इकलौते विपक्ष के विधायक को आमंत्रण नहीं देना लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ हरकत : माले

सीएम के सरकारी कार्यक्रम में जिला से इकलौते विपक्ष के विधायक को आमंत्रण नहीं देना लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ हरकत : माले

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी कार्यक्रम में एक मात्र विपक्ष के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को आमंत्रित नहीं करना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है : भाकपा माले

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सरकारी कार्यक्रम के तहत पश्चिम चम्पारण जिले के वालमीकिनगर और बेतिया में आ रहे हैं। यह कार्यक्रम सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों से जुड़ा हुआ है। जिसमें जो कुल मिलाकर 114 योजनाओं पर ₹58667.27 लाख रुपये (लगभग ₹586.67 करोड़) खर्च किया जाएगा। जो विभिन्न विकास परियोजनाएँ आज शुरू करेंगे। लेकिन आश्चर्य और दुःख की बात है कि जिले के एकमात्र विपक्षी विधायक श्री वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (सिकटा विधानसभा, भाकपा माले) को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। यह रवैया न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत देता है कि सरकार जनप्रतिनिधियों को उनकी राजनीतिक विचारधारा के आधार पर अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है। किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित करना लोकतंत्र की बुनियादी गरिमा है। विपक्ष के निर्वाचित प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को कार्यक्रम से वंचित करना लोकतंत्र के लिए घातक है। यह विधानसभा क्षेत्र सिकटा के साथ साथ पूरे चम्पारण की जनता का भी अपमान है, जिन्होंने अपने मत और विश्वास से श्री वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को विधानसभा भेजा है। हम मांग करते हैं कि भविष्य में सरकार ऐसे गैर-लोकतांत्रिक रवैये से बचे और सभी जनप्रतिनिधियों को समान रूप से सम्मान व अवसर दे।

Comments are closed.

Recent Post