



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
इधर मेयर द्वारा संसद पर मामला दर्ज करने की बात की जा रही है तो उधर संसद द्वारा इसी की गठित कर इस घोटाले की जांच करने की बात की जा रही है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम बेतिया में पिछले दिनों हुई कथित डीजल घोटाले का मामला अब तूल पकड़ता नजर आने लगा है और निगम के मेयर तथा स्थानीय सांसद का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इधर मेयर द्वारा संसद पर मामला दर्ज करने की बात की जा रही है तो उधर संसद द्वारा इसी की गठित कर इस घोटाले की जांच करने की बात की जा रही है। बात चाहे जो भी हो वहीं भाकपा( माले) नेता सुनील कुमार राव ने कहा है कि निगम मेयर एवं सांसद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जिले की जनता को गुमराह करने में कोई भी कोर कसर छोड़ना ही चाहते हैं। माले नेता श्री राव ने कहा है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को जनता के सामने लाया जाना चाहिए।