AMIT LEKH

Post: विश्वशांति की कामना के साथ शारदीय नवरात्र पूजन का पारम्परिक आयोजन

विश्वशांति की कामना के साथ शारदीय नवरात्र पूजन का पारम्परिक आयोजन

बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :

पंडित रामकृष्ण तिवारी द्वारा बहुत हीं रोचक और शुद्ध मन्त्रोंचारण के साथ प्रति दिवस सुबह-शाम पूजन, सप्तशती पाठ तथा आरती कराया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

कमलेश यादव

– अमिट लेख

सेमरा बाजार (ए.एल.न्यूज़)। ग्राम विकास, सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण तथा शांति के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण पूजा समिति ओझवलिया के तत्वावधान में जगत जननी माँ दुर्गा का पूजन उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है।

फोटो : अमिट लेख

जानकारी के अनुसार समस्त ग्रामीण जनों के सहयोग से गांव के पश्चिम टोला स्थित ग्राम देवी माता दाऊन्ने (दवना माई) के स्थान प्रांगण में विधि पूर्वक वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ कलश स्थापना करते हुये शारदीय नवरात्री का पूजन किया जा रहा है।

छाया : अमिट लेख

पंडित रामकृष्ण तिवारी द्वारा बहुत हीं रोचक और शुद्ध मन्त्रोंचारण के साथ प्रति दिवस सुबह-शाम पूजन, सप्तशती पाठ तथा आरती कराया जा रहा है। जिसमें, आकर्षक संख्या में महिलाएं, बच्चे और ग्रामीण प्रतिदिन उपस्थित होते हैँ।

वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने केउद्देश्य से सेमरा पुलिस थाना का गस्त वाहन दल- बल के साथ थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर आयोजित पूजन कार्यक्रमों पर पैनी नज़र रखे हुये है। इस बाबत अमिट लेख को बताते हुये सेमरा थाना के एक कनीय निरीक्षक ने ग्रामीणों द्वारा धार्मिक उत्सव के दरम्यान पुलिस थाना द्वारा पूजा समिति से जुड़े लोगों को निरुद्धित किये जाने के विषयक बताया कि

पूजा अथवा धार्मिक उत्सव में पुलिस प्रशासन द्वारा होनेवाली ऐसी कार्यवाई को अन्यथा लेना मुनासिब नहीं है, यद्यपि इससे पूजन समारोह में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न हो तथा पूजन समिति में शांति बहाल रखने की जिम्मेवारी महसूस हो तथा सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की जिम्मेवारी जन-जन बरबस ले लें यहीं प्रमुख है। उन्होंने यह भी जानकारी दी की ऐसी करर्वायी स्वतः हीं उत्सव के समापन के साथ समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है की पारम्परिक तौर पर सेमरा थाना क्षेत्र का यह गांव प्रतिवर्ष धार्मिक उत्सव और यज्ञ आदि के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाता है और जिसका उद्देश्य विश्व कल्याण तथा देश के समग्र विकास के निमित्त है। बताते चलें कि पूजा समिति के सदस्य क्रमशः सौरभ तिवारी, राहुल पाण्डेय, लव कुश बैठा, लालसाहेब चौधरी, ओमप्रकाश पाण्डेय, उदय नारायण पाण्डेय सरीखे दर्जनों लोग आठो प्रहर माता के पूजन स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से आहुत इस नवरात्री पूजन उत्सव को काफी आकर्षक बनाने में जुटे नज़र आते हैँ। नवमी पूजन के इस उत्सव से समूल ग्रामीण जनों के लबों से जय माता की घोष सहज़ हीं सुनाई देने लगी है, साथ हीं विशेष खबर यह है कि समस्त ओझवलिया के ग्रामीण ईस दरम्यान निरामिष आहार का सेवन कर रहे हैँ जो लोगों की आस्था और श्रद्धा का परिचायक है।

Leave a Reply

Recent Post