छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
कॉलेज के सचिव ई. जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है तथा यह भारत की सांस्कृतिक अस्मिता का परिचायक है
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (ए.एल.न्यूज़)। रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा में शनिवार को राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से सामूहिक राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अनूप कुमार एवं प्रो. हरीशंकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार मिश्र ने राष्ट्रगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वंदे मातरम् भारत की राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति को जागृत करता है। कॉलेज के सचिव ई. जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है तथा यह भारत की सांस्कृतिक अस्मिता का परिचायक है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी क्रमशः प्रो. सुजीत कुमार, प्रो. अजीत कुमार, प्रो. अमित कुमार, प्रो. कंचन भारती, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







