AMIT LEKH

Post: तरणजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए जिला अधिकारी

तरणजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए जिला अधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

तरणजोत सिंह बतौर अधिकारी अपनी कार्यशैली, प्रशासनिक कुशलता और सख्त कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह को पश्चिम चंपारण (बेतिया) का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

श्री तरणजोत सिंह

वे 2017 बैच के IAS पदाधिकारी हैं। तरणजोत सिंह बतौर अधिकारी अपनी कार्यशैली, प्रशासनिक कुशलता और सख्त कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं, जो एक योग्य एवं कर्मठ पदाधिकारी हैं। पश्चिम चंपारण में उन्हें विकास कार्यों में तेजी लाने, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर खास फोकस करने की जिम्मेदारी दी गई है। पश्चिम चंपारण की इस पावन धरती पर पश्चिम चंपारण पुलिस क्लब एवं जिले के तमाम पत्रकारगण की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है।

Leave a Reply

Recent Post