छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
अतिक्रमण हटाए जाने के इस फैसले को आम नागरिकों ने स्वागत योग्य बताया है
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/रसूलपुर। प्रखंड क्षेत्र के मौजा-परसा बाजार व मौजा-रसूलपुर बाजार में सड़क, दुकानों के सामने व सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अंतिम चेतावनी जारी कर दी है। एकमा अंचलाधिकारी अमलेश कुमार द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अब निर्धारित तिथियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की जाएगी।
17 दिसंबर को परसा बाजार में विशेष अभियान :
सीओ अमलेश कुमार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परसा बाजार के सभी अतिक्रमणकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे 17 दिसंबर से पहले स्वयं अपना अतिक्रमण पूरी तरह हटा लें। समयसीमा समाप्त होते ही 17 दिसंबर को प्रशासनिक टीम विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
18 दिसंबर को रसूलपुर बाजार में हटेगा अतिक्रमण :
इसी तरह रसूलपुर बाजार के लिए 18 दिसंबर के पहले की अंतिम तिथि तय की गई है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर 18 दिसंबर को बलपूर्वक अभियान चलाया जाएगा। अंचलाधिकारी श्री कुमार ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
खर्च की वसूली होगी अतिक्रमण कर्ताओं से :
चेतावनी में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि कार्रवाई के दौरान प्रशासन को मशीनरी, श्रमिक या अन्य संसाधन लगाने पड़े, तो पूरा खर्च अतिक्रमण कर्ताओं से वसूला जाएगा।बहरहाल, प्रशासन के इस अंतिम अल्टीमेटम के बाद दोनों बाजारों के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हलचल तेज हो गई है। बताया गया है कि परसागढ़ बाजार व रसूलपुर बाजार काफी समय से अतिक्रमण की चपेट में हैं। अतिक्रमण हटाए जाने के इस फैसले को आम नागरिकों ने स्वागत योग्य बताया है। रसूलपुर-चैनपुर सड़क किनारे रसूलपुर में सब्जी बाजार लगने से हमेशा से विशेष रूप से शाम के समय सड़क यातायात प्रभावित होती है।








