AMIT LEKH

Post: देशी शराब एवं दो जिन्दा गोली के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

देशी शराब एवं दो जिन्दा गोली के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इस संबंध में पुरुषोत्तमपुर थाना कांड संख्या 140/25 अंकित कर गिरफ्तार शेख जुल्फेकार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष को गोपनीय सूचना मिली कि ग्राम परसा का शेख जुल्फेकार अपने जैकेट के पाकेट में देसी शराब का छोटा पाउच रखकर बिक्री कर रहा है तथा उसके घर में अवैध शस्त्र भी हो सकता है। सूचना पर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तमपुर द्वारा अपने थाना के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ छापेमारी कर शेख जुल्फेकार को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पाकेट से देशी शराब का दो पाउच कुल 400 ग्राम एवं घर में रखा पेटी से दो जिंदा गोली बरामद किया गया है। इस संबंध में पुरुषोत्तमपुर थाना कांड संख्या 140/25 अंकित कर गिरफ्तार शेख जुल्फेकार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी :
1. शेख जुल्फेकार पिता फरदे हुसैन ग्राम परसा थाना पुरुषोत्तमपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।

बरामदगी :
1. जिंदा गोली – 2
2. देसी शराब 400 ग्राम।

Leave a Reply

Recent Post