AMIT LEKH

Post: समकालीन अभियान के तहत कुल 892 लोग गिरफ्तार 784 अभियुक्तों को जेल : डीआईजी

समकालीन अभियान के तहत कुल 892 लोग गिरफ्तार 784 अभियुक्तों को जेल : डीआईजी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पुलिस उप-महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया के द्वारा तीनों जिला मोतिहारी, बेतिया एवं बगहा में 20 दिसंबर 25 एवं 21 दिसंबर 25 को समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पुलिस उप-महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया के द्वारा तीनों जिला मोतिहारी, बेतिया एवं बगहा में 20 दिसंबर 25 एवं 21 दिसंबर 25 को समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।

फोटो : मोहन सिंह

उक्त आदेश के आलोक में तीनों जिला में समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें तीनों जिला से कुल 892 (आठ सौ बानवे) गिरफ्तारी कि गई जिसमें कांड में 494, वांरट में 398 तथा कुल-784 (सात सौ चौरासी) अभियुक्तों को जेल भेजा गया, जिसमें कांड में 435 एवं वारंट में 349 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। साथ ही, तीनों जिलों में 233 इस्तेहार का तामिला एवं 57 कुर्की की कार्रवाई निष्पादन की गयी है। इसके अतिरिक्त गांजा 10.05 कि०ग्रा०, देशी शराब 2861.7 लीटर, विदेरी शराब-614.63 लीटर, पिस्टल-02, गोली-03, चोरी का गाड़ी-12, बिजली का तार-08 क्विंटल, कटर-02, मोबाईल-01, ट्रेक्टर-02, गैस चुल्हा-01, Cough Syrup 160 पीस बरामद किया गया है।

जिसमें जिलावार फलाफल निम्नवत है :

Leave a Reply

Recent Post